हम जंगल की सैर करेंगे
भालू के संग खेलेंगे।
खरगोशों संग कूदेंगे।
कछुआ जी से रेस करेंगे।
हम जंगल की सैर करेंगे।।
हिरन से कस्तूरी मांगेंगे।
कोयल संग गाना जाएंगे।
तोते के झूठे बेर चखेंगें।
हम जंगल की सैर करेंगे।।
गिलहरियों को सहलायेंगे।
हाथी हमको नहलाएंगे।
मोगली जैसे खेल करेंगे।
हम जंगल की सैर करेंगे।।
जंगल हमें बचाने होंगे।
पेड़ भी हमें लगाने होंगे।
जब जानवर बच पाएंगे।
जंगल की सैर हम कर पाएंगे।।

Comments
Post a Comment